Fiverr Se Paise Kaise Kamaye ? 2024: Top 7 Amazing तरीके ! (In Hindi)
दुनिया ने जब से Internet का इस्तेमाल करना शुरू किया है तब से लोगो ने अपने हर काम करने के त्रिकोण में भी बदलाव ला दिया है! आज अगर लोगो को Intertainment चाहिए तो लोग Mobile या Tv पर Netflix जैसी OTT Paltforms पर Movies या Series देख लेते हैं अगर लोगो को Shopping करना हो तो लोग Flipkart या Amazon से मंगवा लेते हैं, या फिर लोगो को अगर अपन मनपसंद का खाना खाना हो तो Zomato या Swiggy कर लेते हैं, अगर लोगो को Edducation चाहिए तो लोग Online Course कर लेते हैं यानी कि इस Internet ने लोगो की पूरी Life Style को ही Change करके रख दिया!
लेकिन इसी के साथ-साथ लोगो के पैसे कमाने के तरीकों में भी धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है लोग अब Offices में जाकर काम करने के बजाय आज घर बैठे Online कम कर रहे हैं आज के समय Work From Home का Culture बन गया है! और लोग अपनी सुविधा के अनुसार और अपने Time के अनुसार बहुत सारे Online Paltform पर काम करके घर बैठे लाखों रुपए तक कमा ले रहे हैं!
तो आज की इस Blog Post हम ऐसे ही एक बहुत ही Popular Platform के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है Fiverr, Fiverr.com का नाम तो आपने कहीं ना कहीं सुना ही होगा या फिर आपके मन में भी यह सवाल आया होगा की Fiverr क्या है, या फिर Fiverr Se Paise Kaise Kamaye? तो आपके इन्हीं सारे सवालों का जवाब आज की इस Post में हम देने वाले हैं! तो हमारी इस Post को आप पूरा पढ़िए यह आपको जरूर पसंद आएगी और आपको घर बैठे Online पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका मालूम हो जाएगा! लेकिन उससे पहले हम बात करते हैं कि आखिरकार यह Fiverr क्या है, यह Fiverr क्या होता है!
#Fiverr क्या है ?: Fiverr पर Account कैसे बनाये ?
Fiverr एक ऐसा Online Paltform या फिर कह लीजिए कि एक ऐसा Online बाजार है जहां पर आप अपनी Services को बेच सकते हैं या फिर Services को खरीद सकते हैं, मतलब की अगर मान लीजिए की आपको अपनी Company के लिए एक Website बनानी है और आप ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं जो आपकी इस Website को अच्छा और सही दामों में और कम समय में जल्दी बना कर दे तो ऐसे में आप Fiverr पर ऐसे बहुत सारे लोगो को ढूंढ सकते हैं जो आपका यह काम करके दे सकते हैं आपको, और इन्हें ही Freelancer कहा जाता है,
Fiverr पर पैसे कमाने के लिए आपको इस पर अपना Account बनाना होगा, लेकिन इसमें दो तरह के Account होते हैं एक होता है Seller Account और एक होता है Buyer Account, अगर आपको अपनी Services बेचनी है या फिर आपको काम करना है तो आपको अपना एक Seller Account बनाना होगा और फिर आप जो भी Service Sale करना चाहते हैं या फिर जो भी काम करके पैसा कमाना चाहते हैं उसके लिए आपको उसकी Gigs बनानी होगी! और उसे Fiverr पर Publish करना होगा जिससे कि वह Service जिस इंसान को चाहिए वह अपने Buyer Account के द्वारा आपकी इस Gig’s पर Order देगा और फिर आप उसको काम करके देंगे जिससे आपको पैसे मिलेंगे!
Fiverr पर Account बनाने के लिए आप Fiverr की Website या फिर उसकी Mobile Application को Install करके उसके Home Page को Open करने के बाद Join के Button पर Click करके अपनी Gmail Id से Login करें, और अपनी Profile को Stayup करें जैसे कि उसमें आप अपना User name, Profile photo, Profile Discription,etc Submit करें! और कुछ ही Minute में आपका Account Ready हो जाएगा! फिर अगर आपको Fiverr पर काम करके पैसे कमाना है तो आपकोSwitch to Seller Account पर Click करके अपने कम से Related आपको Gigs तैयार कर लेना और उसे Publish कर देना है!
#India में Fiverr Se Paise Kaise Kamaye ?: घर बैठे Fiverr से पैसे कामने के Top 7 Amazing तरीके !
अभी मैं जो आपको बताने जा रहा हूं आप उस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे की एक इंसान जिनका नाम Rishabh Sharma जिनको लोग Fiverr King भी कहते हैं, यह India के रहने वाले हैं और यह Fiverr पर Freelancing Work करके महीने का 70 लाख रुपए से भी ज्यादा कमाते हैं, और इन्होंने 3 साल में 16 करोड़ से ज्यादा रुपया अकेले कमा लिए हैं Fiverr पर Freelancing करके !
तो अगर आप एक Student हैं, या Housewife है, या फिर आप कहीं Job भी करते हैं तो भी आप दिन का 2 से 3 घंटा निकाल कर आपके पास जो भी Skill है, जैसे कि अगर आपको Video Editing आती है, या फिर आपको Website Designing आती है, या Graphic Designing आती है, तो फिर आपको Data Entry करने आता है और भी इसी तरह के जो भी काम आपको करने आते हैं उन कामों को आप करके Fiverr से घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं!
तो चलिए अब बात करते हैं उन 7 Fiverr Se Paise Kaise Kamaye के Amazing तरीकों की जिनको अपना कर आप Fiverr पे काम करके कर बैठे लाखों रुपए Income कर सकते हैं और अपने लिए पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बना सकते हैं और मैं यकीन के साथ कह रहा हूं कि अगर आपने इन तरीकों को अपना लिया और आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो Fiverr Se Paise Kaise Kamaye मैं आप जरुर सफल होंगे!