Share love

#Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? 2024: Top 5 Best तरीके !

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye

आजकल की इस तेजी से बढ़ती हुई Digital और Internet की दुनिया में हर दिन लाखों करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते ही हैं और घर बैठे ही बहुत सारे लोग अपनी रोज की जरूरत में आने वाले सामान को खरीद लेते हैं फिर चाहे वह खरीदारी त्यौहार के लिए हो या शादी के लिए हो या फिर Personal हो!

अगर देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में लोगों के Shopping करने का तरीका भी एकदम बदल गया है लोग अब बाहर जाने के बजाय घर बैठे अपने Mobile या Laptop से ही Online Shopping कर ले रहे हैं लोग बहुत सारी Online Shopping Website पर या App पर जाते हैं चीजों को पसंद करते हैं और वहीं से Online ही खरीद लेते हैं!

अब ऐसे में जो लोग Business करते हैं जैसे कि जिनकी कपड़ों की दुकान है किराने की दुकान है या खिलौने की दुकान या फिर किसी प्रकार का कोई Showroom है जो की Online Shopping Website की वजह से बिल्कुल बंद सा हो चुका है और ऐसे में इन लोगों को Business करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इन सब के पीछे का कारण है Digital Marketing.

जी हां दोस्तों आज कि इस Blog Post में Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye में हम बात करने वाले हैं Digital Marketing क्या है, कैसे काम करता है और Digital Marketing में किन-किन तरीकों को अपनाकर हम पैसे कमा सकते हैं! ऐसे में जहां Digital Marketing कुछ लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं लेकिन वही बहुत सारे लोगों के लिए यह आसानी भी पैदा कर रही है और पैसे कमाने का एक नया जरिया भी बना रही है! तो चलिए Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye के तरीकों को जानने से पहले हम Digital Marketing क्या है इसके बारे में जान लेते हैं!

#Digital Marketing क्या है?

तो चलिए अब बात करते हैं Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye की इस Post में की Digital Marketing आखिरकार क्या है तो दरअसल Digital Marketing Internet के द्वारा Computer और Electronic Devices के जरिए की जाने वाली Marketing Digital Marketing कहलाती है! और इसके माध्यम से कोई भी Company अपने Product और Services की Marketing करके बहुत कम समय में Target Customer तक पहुंच सकती है जिसे Online Marketing या Internet Marketing भी कहते हैं!

जब भी कोई Company अपने Business या Service या फिर Product को Launch करती है तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए Marketing की जरूरत पड़ती ही है! Marketing का मतलब है कि सही जगह और सही समय पर अपने Customer को अपने Service और Product को पहुंचाना और उससे Connect होना! तो आज के दौर में आपको अपने Customer से उन जगहों पर Connect होना पड़ेगा जिन जगहों पर वह सबसे ज्यादा समय गुजरता है यानी कि Internet पर !

Statista के मुताबिक 2023 के डाटा के हिसाब से 5.4 बिलियन से भी ज्यादा लोग आज Internet का Use कर रहे हैं! All Over World में जो की World की 67% Population होती है लगभग! और हर दिन इसकी संख्या बढती ही जा रही है! आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि आज लगभग पूरी दुनिया Internet पर अपना वक्त गुजार  रही है और आपको आपके Target Audience और Customer भी वहीं पर मिलेंगे तो ऐसे में जरूरत पड़ जाती है Digital Marketing की !

#Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye 2024 ?: 5 Best तरीके !

किसी भी Company के Product या Services की Marketing करने के लिए Offline तरीकों में Poster Banner Radio Tv पर Ads का इस्तेमाल किया जाता है जिसे हम Treditional Marketing ठीक उसी तरीके से Digital Marketing जिसे Internet Marketing भी कहा जाता है में भी इन चीजों का इस्तेमाल होता है बस इन दोनों में फर्क इतना है कि पहले यह Offline होती थी अब यह Internet के माध्यम से Online होती है! जिन्हें आज हम Internet Marketing या Digital Marketing के नाम से जानते हैं!

वैसे तो Digital Marketing कई तरीकों से किया जाता है और इनमें बहुत सारी चीज और Activity शामिल है जैसे Content Writing, Blogging, Graphic Designing,Facebook Ads, Google Ads, Video Marketing etc जैसे बहुत सारी चीज शामिल है लेकिन आज के इस  Blog Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye में हम कुछ 5 खास तरीकों के बारे में जानने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आज बहुत सारे बड़े-बड़े Businessman अपने Business को Grow कर रहे हैं और बहुत सारी Housewife और Student इन Skills को सीख कर घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं! Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

  • All
  • Premium
  • Software
  • Digital Products
  • Online Course
  • Reels Bundle
  • E Book
  • Hashtag
  • Prompt
Load More

End of Content.

#1. Blogging करके Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye की इस Blog Post में हम बात करते हैं सबसे पहले तरीके की जो की है Blogging करके Digital Marketing से पैसे कमाए! जी हां दोस्तों आपने कहीं ना कहीं किसी न किसी से ब्लागिंग के बारे में जरूर सुना होगा और आज अगर हम Internet पर किसी भी चीज से रिलेटेड कोई Informations चाहते हैं!

और उसे गूगल पर सर्च करते हैं और गूगल पर जो भी हमें Website की लिंक या उस Informations से रिलेटेड कोई कीवर्ड दिखता है तो वह कहीं ना कहीं किसी न किसी Website का एक ब्लॉग पेज ही होता है और जब हम उस पर क्लिक करते हैं तो वह Blog पेज खुल जाता है और हमें जानकारी मिल जाती!

तो अगर आपको लिखने का शौक है तो आप किसी भी एक टॉपिक को चुनकर उस पर ब्लॉग लिखकर और उसे अपनी Website या ब्लॉगर पर पब्लिश करके उससे पैसे कमा सकते हैं और यह होगा कैसे तो मैं आपको बता दूं कि जब भी आप अपनी Website या ब्लॉगर पर अपने Blog को लिखकर पब्लिश करते हैं!

तो उस पर पब्लिक यानी कि ट्रैफिक आता है और जब यह ट्रैफिक अधिक मात्रा में आता है तो आप इसे Monetize कर सकते हैं मतलब की गूगल आपके इस Blog पेज पर Ads लगाता है और उस Ads की वजह से गूगल आपको पैसे देता है जिससे आप Blogging से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं! और Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye में कमियाब हो सकते है!

#2. Freelancing करके Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye ?

तो चलिए अब बात करते हैं दूसरे तरीके की जो की है Freelancing करके Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों Freelancing के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा Freelancing का मतलब होता है कि आपके पास अगर कोई Skill (कला) है तो आप उसे Sell करके इससे पैसे कमा सकते हैं जैसे एग्जांपल के तौर पर मान कर चलिए की आपको Website बनाने आता है और कोई Client है जो Website बनवाना चाहता है तो वह आपसे Contact करता है और आपसे Website बनवाता है और जब आप उसे Website बनाकर दे देते हैं तो वह उसके बदले में आपको पैसे देता है!

और इसी तरीके से आप Freelancing कई सारे कामों के लिए कर सकते हैं जैसे Video Editing, Graphic Designing, Website Designing,etc काम को Freelancing की मदद से करके आप इसे घर बैठे महीने के लाखों रुपए Income कर सकते हैं Freelancing के लिए कुछ बहुत ही Popular  Website से जैसे Fiverr.com, Upwork.com, Freelancer.com, etc  जैसी Website पर अपने अकाउंट को बनाकर ढेर सारे Clintes के लिए आप काम कर सकते हैं अगर आपको Freelancing से पैसे कैसे कमाए के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप हमारी इस Post को पढ़ सकते हैं जहां पर आपको इसके बारे में डिटेल में बताया जाएगा!

#3. Youtube Channel बनाकर Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye ?

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye का अगला जो तरीका है वह है YouTube Channel बनाकर पैसे कमाना जी हां दोस्तों आज के समय में जितना तेजी से Internet Popular हो रहा है इसकी Users बढ़ते जा रहे हैं उतनी ही तेजी से YouTube के भी Users दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और हर दिन हजारों लाखों चैनल YouTube पर बना रहे हैं क्योंकि YouTube एक ऐसा Platform है जहां पर आज के समय में सबसे ज्यादा Audience है ऐसे में अगर आप भी अपना एक YouTube Channel बनाते हैं तो आप उससे भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं!

इसके लिए आपको अपना कोई एक Niche (सब्जेक्ट) चुनना होगा और फिर उस पर वीडियो बनानी होगी जब आपके YouTube पर 1000 Subscribe और 4 घंटे से ज्यादा Watch Time हो जाए तब आप उस चैनल को Monetize कर सकते हैं जिस पर गूगल की तरफ से Ads चलेंगे और इसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे!

लेकिन YouTube से आप सिर्फ इसी तरीके से पैसे नहीं कमा सकते YouTube से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं जैसे Affiliate Marketing करके, Promotional Video बनाकर etc तरीकों से भी आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको (YouTube से पैसे कैसे कमाए) के बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो हमारे इस ब्लॉग को जो की (YouTube से पैसे कैसे कमाए) हैं इसे पढ़ सकते हैं!

#4. Digital Marketing Training देकर Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye ?

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye के अगले तरीके के बारे में बात करते हैं जो की है Digital Marketing Training देकर पैसे कमाना जी हां दोस्तों आज जितनी तेजी से Internet और Internet के User बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से Digital Marketing को सीखने और सीखने वालों की भी तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर आपने भी Digital Marketing सीख कर उससे पैसे कमा लिए हैं तो अब बारी है कि आप उस Skill को लोगों को भी सिखाए यानी कि आप चाहे तो इसके बारे में अपना कोई Course बना सकते हैं!

या आप इसके लिए Live Class ले सकते हैं और इसके लिए आप लोगों को अच्छे खासे पैसे Charge कर सकते हैं आप यह काम YouTube पर भी कर सकते हैं या फिर अपनी खुद की Website बनाकर, उसे पर अपने Courses को रखकर सेल कर सकते हैं क्योंकि यह एक एजुकेशन बेस्ड Business है तो आज मार्केट में Digital Marketing की एजुकेशन की सबसे ज्यादा डिमांड है तो अगर आप इस काम में कामयाब हो जाते है तो आप महीने के घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं! और Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye में सफल हो सकते है!

#5. Website Designing करके Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye ?

अगर बात की जाये Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye की तो Website Designing and Development एक बहुत ही Important Topic है Digital Marketing का बिना इसके Digital Marketing अधूरी है क्योंकि किसी भी प्रकार का Business हो या Service हो हर Business और हर Service के लिए Website बहुत ही Important चीज होती है लेकिन बहुत सारे लोग Website बनाना नहीं जानते हैं तो ऐसे में अगर आपके पास Website बनाने की उसकी Design And Develop करने की Skill है तो आप दूसरे लोगों के लिए Website Design and Development करके घर बैठे लाखों रुपए तक कमा सकते हैं!

आप चाहे तो यह काम अपने Local Area के लिए Offline कर सकते हैं या Online Clint ढूंढ कर उनके लिए काम कर सकते हैं और Online में बहुत सारी ऐसी Website है जैसे Fiverr.com Upwork.com Freelancer.com etc जैसी बहुत सारी Website है जहां पर आपको Website Designing and Development के लिए Clintes मिल जाएंगे लेकिन आपको पहले इस काम को अच्छी तरीके से सीखना होगा इसमें Expert बना होगा फिर आप यह काम आसानी से कर सकते हैं और घर बैठे Website Design and Development का काम करके लाखों रुपए कमा सकते हैं और आप चाहें तो आगे चलकर इसे अपनी Agency भी खोल सकते हैं!

#Conclusion:

तो अगर आपने Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye की इस Blog Post को अच्छे से और पूरा पढ़ा है इतनी बात तो जरूर आपको मालूम हो गई होगी कि आज Digital Marketing का बहुत ही ज्यादा Trend है और अगर यह Skill आपके पास भी हो तो आप इससे कई सारे तरीके हैं जिन्हें अपना कर आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं!

हमने यहां पर आपको Top Five Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye के तरीकों के बारे में बताया हुआ है जिनमें से किसी एक को भी अगर आप अच्छे-अच्छे Follow कर लेते हैं और उसे पर 5 – 6 महीना अच्छे से काम करते हैं तो आप आराम से घर बैठे महीने का लाखों रुपए Income कर सकते हैं

या फिर आप Freelancing कर सकते हैं या फिर आप Job कर सकते हैं! मैं आशा करता हूं कि आपको हमारी यह Post Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर Share कीजिए ताकि उनको भी इस नए और Trending के बारे में जानकारी हो और चाहे आप Student है या Housewife है इसे सीख कर और इन तरीकों को अपना कर आप अपना अच्छा खासा Currier Build कर सकते हैं! धन्यवाद 🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top