Share love

#Freelancing se Paise Kaise Kamaye – 5 Best तरीके ! (Hindi)

Freelancing se Paise Kaise Kamaye

आजकल अगर बात की तो Times Of India के मुताबिक India में, तो बेरोजगारी की समस्या बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है! लगभग 60 से 70% लोग बेरोजगार हो चुके हैं और Covid-19 के बाद से तो यह बेरोजगारी दर और भी बढ़ता ही जा रहा है नौकरियों की कमी होती जा रही है हजारों युवा हर साल अपनी पढ़ाई पूरी करने के बावजूद भी घर में बेरोजगार बैठे हुए हैं उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती और इसके अलावा बहुत सारे लोग छोटे-बड़े कामों को नजरअंदाज करते हैं जो Salary 10,000 से कम होती है उन्हें भी वह नहीं करना चाहते हैं इसी कारण India में बेरोजगारी की संख्या और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है!

लेकिन Internet के आने के साथ कई सारे लोग Online Paise कमाने के नए तरीके खोज रहे हैं और आपने भी कहीं ना कहीं Internet पर या Youtube में किसी Video पर सुना ही होगा कि घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye तो आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि वास्तव में क्या ऐसा Posible है क्या सच में Internet से घर बैठे Paise  Kamaye जा सकते हैं वैसे तो Internet से Paise कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि Blogging Youtube Online Marketing Web Designing etc यह सभी काम घर से किया जा सकते हैं और Paise  Kamaye जा सकते हैं!

लेकिन Online Paise कमाने के लिए आपको मेहनत भी उतनी ही करनी पड़ेगी और Dadiction के साथ काम करना पड़ेगा उदाहरण के लिए Blogging और Youtube पर Paise कमाना आसान नहीं होता इसमें समय और प्रयास दोनों की जरूरत होती है इस तरीके से Online घर बैठे Paise कमाने का एक और बहुत ही बेहतरीन तरीका है जो की है Freelancing  अब यह Freelancing  क्या होती है, Freelancing Se Paise Kaise Kamaye इन सारी चीजों के बारे में हम इस Article में जाने वाले हैं तो यह Article आपके लिए बहुत ही Helpful साबित होगा इसे पूरा पढ़िए!

#Freelancing क्या है ?

Freelancing  का मतलब यह होता है कि अगर आपके पास कोई खास Tallent है या अगर आपके पास कोई Skill है आपको किसी तरह की कोई Skill आती है तो उसका इस्तेमाल करके Paise कमाना ही Freelancing  कहलाता है यानी किसी के लिए काम करके Paise कमाना जैसे कि अगर Photography आती है तो आप किसी के लिए Photo खींचकर Paise कमा सकते हैं !

अगर आपको लिखने आता है तो आप किसी के लिए Content Writing करके Paise कमा सकते हैं अगर आपको Video Editing आता है तो आप दूसरे की Video को Edit करके Paise कमा सकते हैं अगर आपको Youtube Thumbnail बनाना या Graphic Designing आती है तो आप Use काम को करके Paise कमा सकते हैं और यह सब Freelancing Se Paise Kaise Kamaye के तरीके में शामिल है!

Freelancing का मतलब है अपनी क्षमता और हुनर का इस्तेमाल करके किसी के लिए काम करना और उसके बदले में Paisa कमाना जब कोई आपसे कोई काम करवाता है तो आपको उसके लिए काम करना होता है और वह उस काम के लिए आपको Paise देता है और इसी तरह के काम को Freelancing  कहा जाता है और जो इस काम को करते हैं उन्हें Freelancer कहा जाता है!

Freelancing में आप किसी Company या Form के लिए काम नहीं करना पड़ता बल्कि खुद के लिए और Appsने आवश्यकता के आधार पर काम करते हैं एक Clint का काम पूरा होने पर आपको दूसरे Client का काम करना होता है और इसी तरह यह काम चलता रहता है Freelancing एक Skill Based Job होती है जिसमें व्यक्ति Appsने Skill और हुनर Se Paise  कमाता है और यही Freelancing Se Paise Kaise Kamaye का Best तरीका होता है!

#Freelancing se Paise Kaise Kamaye ?:

वैसे तो अगर बात की जाए Freelancing Se Paise Kaise Kamaye की तो ये काम पूरी तरह Skill Based  होता है मतलब की अगर आपके पास कोई कला है कोई Skills है तो उसका इस्तेमाल करके घर बैठे अपने मोबाइल , लैपटॉप से इन्टरनेट के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते है ! और इस बेरोजगारी की दौर में आप अपने लिय अपने Skill  की मदद से अपना रोजगार बना सकते है ! इस Artical में हमने आपको Freelancing Se Paise Kaise Kamaye के 5 Best तरीकों के बारे में बताया हुआ हकी इन सबको बहोत्त ही ध्यान से पढ़िय और समझिय और इनको अप्लाई करके अपने लिय Freelancing की मदद से घर बैठ कम सकते है !

#1. Digital Marketing करके Freelancing से Paise Kamaye.

अगर बात की जाए Digital Marketing से Freelancing Se Paise Kaise Kamaye की तो पूरी दुनिया में ही सिर्फ नहीं बल्कि India में भी Digital Marketing बहुत ही तेजी से Grow कर रहा है आज अगर बात की जाए तो India के लोग Digital Marketing के जरिए घर बैठे लाखों रुपया Income कर रहे हैं और इसलिए आप में से बहुत सारे लोगों के मन में सवाल जरूर होगा कि Digital Marketing से Paise Kaise Kamaye या फिर यह क्या होता है !

आज अगर बात की जाए दुनिया में तो Time To Time Change होते जा रहे हैं आज 21वीं सदी में भी आप गांव या शहर में बैठकर Online अपने घर से कम कर सकते हैं और इससे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कहां से कम कर रहे हैं आज हमारे India में Digital Marketing एक बहुत बड़ा Market बन गया है एक समय था जब इंसान सिर्फ नौकरी करके ही Paisa कमा सकता था लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है आज के समय में लोग घर बैठे हुए Freelancing की मदद से और Digital Marketing की मदद से लाखों रुपए Income कर रहे हैं !

Digital Marketing वैसे तो एक बहुत बड़ा Broad Term है जिसमें बहुत सारे Subject और Skill शामिल है! और उनमें से किसी एक Subject या Skill को चुनकर उसमें Master बनना होगा और आप फिर Digital Marketing की मदद से Freelancing Se Paise Kaise Kamaye  में सफल हो पाएंगे मैं यहां पर आपको Digital Marketing में शामिल कुछ Skills के बारे में बता देता हूं ताकि आपको यह Clarity हो जाए कि आप Digital Marketing करके Freelancing Se Paise Kaise Kamaye की Journey Start कर सकते हैं!

जैसे Digital Marketing में Website Designing, Canva Pro पर Graphic Designing, Youtube के लिए Video Editing, Social Media Management करके, Blogging करके, SEO करके आदि करके आप Digital Marketing से Paise कमा सकते हैं यहां नीचे मैं कुछ और Freelancing Se Paise Kaise Kamaye में Digital Marketing में शामिल होने वाले कुछ Topic को बताने वाला हूं जो की Digital Marketing और Freelancing se Paise Kaise Kamaye में Use होते हैं जिसको करके आज बहुत सारे लोग लाखों रुपए कामा रहे है और घर बैठे आसानी से Work रहे हैं!

  • All
  • Premium
  • Software
  • Digital Products
  • Online Course
  • Reels Bundle
  • E Book
  • Hashtag
  • Prompt
Load More

End of Content.

#2. Graphic Designing करके Freelancing से Paise कामये!

Graphic Designing का मतलब होता है कि आप कुछ Graphic Element Image, Text, etc की मदद से एक Attractive Artwork, Logo, Post, Banner,  Social Media Post Image etc को बनाना! या फिर कुछ Templates की मदद से Attractive और Engaging Image को Create करना भी शामिल होता है! और इस तरीके से आप Graphic Designing से महीने के लख रुपए Income कमा सकते हैं! और ये Freelancing Se Paise Kaise Kamaye का बहोत ही बेहतरीन तरीका है !

आजकल तो Canva Pro बहुत ही ज्यादा Popular है Graphic Designing के लिए और Canva Pro Website या Apps की मदद से Graphic Designing करके Freelancing Work करके आप महीने के लाखों रुपए Income कर सकते हैं! यह आज के समय का बहुत ही ज्यादा Popular और Easy To Use Software है! जिसमें आप 1 महीने या 6 महीने या 1 साल तक का भी Subscription लेकर काम करके लाखों रुपए कमा सकते हैं इसकी मदद से!

अगर आपको Graphic Designing आती है तो आप आप Social Media जैसे की Facebook Instagram ,Youtube Ads के लिए भी आप बेहतरीन Ad Image या Posters Design कर कर लाखों रुपया कमा सकते हैं और यह सारे काम Canva Pro की मदद से बहुत ही आसानी से और जल्दी हो जाता है!

लेकिन यहां पर आपको अपनी Creativity और Skill दिखानी होगी क्योंकि Market में Graphic Designing का Work बहुत ही तेजी से Popular हो रहा है और कई सारे लोग Graphic Designing Softwares जैसे Canva Pro, Adobe Express, Photoshop etc का Use करके Graphic Designing करके Paise Already कमा रहे हैं तो ऐसे में आपको उनसे कुछ अलग करके दिखाना होगा तभी आप इस Graphic Designing की Market में Successful हो पाएंगे!

Graphic Designing में Expert बनने के लिए आपको इससे Related Course करने होंगे जैसे की Canva Pro का Mastery Course , etc जैसे Courses में Enroll करके आप Graphic Designing के Expert बन सकते हैं और इसकी मदद से Freelancing Work करके घर बैठे अपने Laptop, Mobile Phone से आसानी से लाखों रुपया कमा सकते हैं! बस आपको थोड़ा इसमें समय देने की और मेहनत करने की जरूरत है!

तो अगर आप इन सारी चीजों को सीखते हैं तो आप आसानी से Graphic Designing करके घंटे के ₹250 से ₹300 कमा सकते हैं और कई सारे Famous Graphic Designer तो महीने के लाखों रुपया और साल के 7 से 8 लख रुपए से भी ज्यादा कमा लेते हैं और आप भी कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको Graphic Designing के Software जैसे Canva Pro, Adobe Express, Photoshop etc जैसे Softwares को सिखाना होगा और इसमें Mastery हासिल करनी होगी! तभी आप Freelancing Se Paise Kaise Kamaye में कामियाब हो पैयंगे !

#3. Blogging करके Freelancing से Paise कामये !

दोस्तों Blogging  के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा और आज Blogging एक बहुत ही फेमस Subject बन चुका है और Blogging  से आज लाखों लोग घर बैठे महीने का लाखों रुपए Income कर रहे हैं और यह Internet से Paise कमाने का और अपना Courier बनाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है क्योंकि आज जितनी भी Website से वह सारी Blogging की वजह से ही आज Google पर Rank कर रही है!

Blogging का मतलब की Internet पर आज जितनी भी Information गुस्सारा Blogging के Through ही किया जाता है Blogging में आप अपने विचारों को शब्दों के द्वारा लिखकर उसे Internet पर Post करते हैं और इसके बदले में Google आपको Paise देता है Blogging को Content Writing भी कहा जाता है और Blogging  करने का यह समय सबसे सही समय है!

क्योंकि इस समय Internet पर Knowledge बढ़ती ही जा रही है Content बढ़ते ही जा रहे हैं और Google भी यह चाहता है कि उसके Website पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आए और ज्यादा से ज्यादा लोग उससे जुड़े जिसके बदले में वह Adsense के द्वारा Paise देता है और यह Blogging  से Freelancing करके Paise कैसे कमाए का बहुत अच्छा तरीका है

Blogging  करने के लिए आपको किसी न किसी Blogging  Website या फिर Blogger की जरूरत पड़ेगी जैसे कि WordPress Tumblr या Blogger पर आप Free में भी Blogging Blog लिखकर उसे Post करके Paise कमा सकते हैं Blogging  करना आज के समय में बहुत आसान है क्योंकि इसमें सिर्फ और सिर्फ आपको Internet कनेक्शन की जरूरत पड़ती है और आप यह काम कहीं से भी बैठ कर अपने Laptop Mobile Phone से कर सकते हैं

तो अगर आप Freelancing करते हैं मतलब की Content Writing करते हैं तो आप के लिए यह बहुत ही अच्छा साबित होगा आने वाले समय में क्योंकि इससे आपकी Writing Skill और अपने विचारों को व्यक्त करने की Skill और भी Improve होती रहेगी और आप इसमें Expert बन जाएंगे जिससे आप सिर्फ Blogging या Content Writing के द्वारा ही घर बैठे महीने के लाखों रुपए Income कर सकते हैं!

#4. Web and App Developmentकरके Freelancing से Paise कामये !

आज के समय में Web और App Developer एक बहुत ही Important भूमिका निभाते हैं क्योंकि जो Facebook और Google जैसी Company है या फिर आज जितने भी Apps बनते हैं वह सारे Coding के माध्यम से होते हैं और Web Development के लिए कैसे बहुत सारे Tool आ गए हैं जैसे WordPress , Elementer etc जिसकी मदद से बिना Coding के आप Website designing And App Development कर सकते हैं! और Google Facebook जैसी Company ऐसे बड़े-बड़े Web और App Developer को Job Provide कराती है!

और यह सब काम अपने घर से ही इंसान कर सकता हूं आज हर छोटे बड़े Business कहीं ना कहीं अपने लिए Apps या फिर Website बनवेट हैं और वह कहीं ना कहीं Web Developer और Apps Developer की तलाश में रहते हैं तो आप के पास अगर App Development और Website की Skill है तो आप उनके लिए काम करके महीने के लाखों रुपए इनकम कमा सकते हैं App Developer इसी तरह छोटे-मोटे Apps एंड्राइड Apps बना कर भी Paise  कमा सकते हैं एक Web Developer देखा जाए एक Application बनाकर Freelancing से लाखों रुपया भी कमा रहे हैं!

#5. Video Editing करके Freelancing से Paise कामये !

Video Editing  सीख कर Paisa कमाने का Idea बहुत सारे लोगों के दिमाग में अक्सर आता रहता है लेकिन अगर आप यह सोचते हैं की Video Editing  सीखना बहुत मुश्किल काम है या इससे Paise  कमाना बहुत मुश्किल है तो शायद आप गलत सोच रहे हैं आजकल आकर देखा जाए तो Video Editing  एक बहुत ही Demanding Skill है जिससे आप सीख कर और इससे Freelancing work करके लाखों रुपया कमा सकते हैं!

Video Editing  Skill से Paise  कमाने के लिए आपको थोड़ा क्रिएटिविटी सोचना होगा! आप Freelancing Website पर जाकर आप अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं क्योंकि इन Website पर बहुत सारे Client ऐसे हैं जो अच्छे Video Editing  करने वालों को ढूंढ रहे हैं आप Fiber, Appwork, Freelancer जैसी Website पर अपना एक Profile Build करिए और Local Video Editing  काम करके लोगों से Reviews इकट्टा कीजिए जिससे आपकी Profile पर एक अच्छा Impact पड़े और Client आप पर Trust कर सके!

और तब आपको Automatically काम मिलना Start हो जाएगा इस work Freelancing से Video Editing  करके Paise कैसे कमाए में आपको थोड़ा समय और मेहनत लगाने की जरूरत है लेकिन जैसे-जैसे आपका Experience बढ़ेगा आपकी कमाई भी बढ़ेगी यहां तक कि आप एक-एक घंटे के लिए 7 से 8000 तक अपने Client को Charge कर सकते हैं इसलिए अगर आपके पास Video Editing  की Skill होगी तो Freelancing के द्वारा आप Video Editing  का work करके घर बैठे अपने Mobile Phone Laptop से लाखों रुपए कमा सकते हैं!

#Conclusion:

Congratulation अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है तो आप अपनी Freelancing की Journey Start  करने के लिय Serious है! और आज हमने इस ब्लॉग पोस्ट में Freelancing se Paise Kaise Kamaye में  आपको Freelancing se Paise Kaise Kamaye के बारे सही जानकारी मिली होगी और मैं आशा करता की आपको ये पोस्ट पसंद भी आये होगी तो प्लीज इसे अपने Friends के साथ जरूर Share कीजिय और Comment में अपनी Suggesions जरूर लिखीय और अगर आपको ऐसे ही ऑनलाइन पैसे  कैसे कमाए जैसी पोस्ट पढना अच्छा लगता है तो हमारी और भी बाकि की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से Realated पोस्ट आप निचे या ब्लॉग सेक्शन में जा कर पढ़ सकते है !

 धन्यवाद!

  • All Posts
  • Business ideas
  • courses
  • Digital Products
  • Earn online
  • Education
  • Marketing
Load More

End of Content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top