Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye ? 2024: 7 Best और आसान तरीके !
क्या आप एक Student है, या फिर House Wife, या तो फिर अगर आप कोई Job या Business करते हैं और आपके मन में हमेशा यह बात आती है कि आप भी Online पैसे कैसे कमा सकते हैं बिना किसी बहुत ज्यादा Investment के या पैसा लगाए बिना और आप भी हमेशा Google पर या YouTube पर यह ढूंढते रहते हैं की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाएं तो Affiliate Marketing का नाम आपने जरूर सुना होगा!
Content's Table
Toggleजी हां दोस्तों आज के इस ब्लॉक पोस्ट में मैं बात करने वाला हूं, Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye की! और Online पैसे कमाने की जब भी बात होती है तो Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye यह बात सबसे पहले मन में आती है क्योंकि यह Online पैसे कमाने का सबसे जबरदस्त और आसान तरीका है और यह काम पूरी तरीके से Online Internet के द्वारा होता है!
इसमें ना ही आपको बहुत ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत है और ना ही Jobs या बाकी Business की तरह आपको इसमें वक्त देने की जरूरत है बस आपको जरूरत है तो मोबाइल फोन या लैपटॉप की और Internet कनेक्शन की और अगर बात करें तो थोड़ी सी Selling Skills की! तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको Affiliate Marketing के बारे में पूरी नॉलेज मिलने वाली है और आप यह भी जानने वाले हैं कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye की!
#Affiliate Marketing Kya Hai?: उदाहरण से समझते हैं!
दोस्तों जब भी कोई Company मार्केट में आती है तो हर Company और बिजनेस को Grow करने के लिए जो सबसे Important Role निभाता है वह होता है Marketing और जितने भी बड़ी-बड़ी कंपनियां है अपनी Marketing पर ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करने के लिए तैयार होती है क्योंकि यही एक मात्र इनके पास जरिया होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंच पाए और उनकी प्रोडक्ट या Services बिक पाए!
क्योंकि अब वर्ल्ड वाइड अगर देखा जाए तो 80 से 85% लोग Internet पर आ चुके हैं तो ऐसे में Marketing को भी Online ले जाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को Online Marketing के द्वारा अपने Business, Brand या Products या Services के बारे में बताया जाए और उनको बचा जाए!
बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां Online Marketing करने के लिए वह डिजिटल Marketing जैसी टूल्स का उसे करती है लेकिन वही कुछ कंपनियां Affiliate Marketing का इस्तेमाल करती है और Affiliate Marketing भी Digital Marketing का ही एक हिस्सा होता है बस इसमें फर्क इतना होता है कि इसमें आपको कोई Ads Run करानी होती है बल्कि इसमें आपको लिंक शेयर करनी होती है या फिर आपको किसी Company का Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है!
और जब आप किसी Company के Affiliate प्रोग्राम में हिस्सा लेते हैं तो आपको एक Affiliate लिंक दी जाती है जिसे आपको अपने सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम युटुब व्हाट्सएप ग्रुप etc. पर अलग-अलग तरीके से शेयर करना होता है और जब कोई व्यक्ति उसे लिंक पर क्लिक करके उसे प्रोडक्ट या Services को खरीदना है तो आपको भी उसका कुछ पर्सेंट कमीशन मिलता है!
Recent Posts
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye:7 Best और आसान तरीके !
तो दोस्तों चलिय अब हम बात करते है की Affiliate marketing Se paise Kaise Kamay ?, वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के भोत सरे तरीके है लेकिन हम यहाँ पर कुछ बेस्ट 7 तरीकों के बारे में बात करने वाले है और अगर आपने इनमे से किसी एक को इम्प्लीमेंट करके एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छे पैसे कम सकते है !
#1. Youtube के जरिये Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
तो चलिय सबसे पहले बात करते हैं Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye में YouTube की! कि आप YouTube से Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमा सकते हैं, तो दोस्तों मैं आपको बता दूं जहां आज दुनिया YouTube का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए नॉलेज के लिए मूवी या सॉन्ग सुनने के लिए करती है वहीं देखा जाए तो कुछ लोग इस YouTube का इस्तेमाल पैसे कमाने और अपना रोजगार चलाने के लिए कर रहे हैं! और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye में YouTube सबसे बड़ा Role निभा रहा है!
अगर बात की जाए तो YouTube से Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye की तो YouTube पर तो आपको सबसे पहले एक YouTube चैनल बनाना होगा और वह चैनल आपका इंटरेस्ट फील्ड से रिलेटेड हो मतलब की जिसमें भी आपको इंटरेस्ट हो, हो सकता हो वह कुकिंग हो, टीचिंग हो, डांसिंग हो, एक्टिंग हो या फिर कुछ भी हो सकता है! उसके बाद आपको अपने चैनल को Grow करना है जब आपके पास एक अच्छी खासी ऑडियंस हो जाए तब आपका जो भी चैनल है उसे रिलेटेड मार्केट में जो भी Products है या जो भी Company है आपके चैनल से रिलेटेड आप उनका Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं!
जैसे उदाहरण के लिए अगर आपका कोई कुकिंग का चैनल है और आप उसमें लोगो को रेसिपी बनाना सिखाती हैं या सीखते हैं तो आप अपने चैनल पर उसे करने वाली जो चीज हैं जैसे की आपका मिक्सर, या आपका गैस चूल्हा, कुकर etc. इस तरह के जो भी Products आप उसे कर रहे हैं आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट या इस तरह के बड़े-बड़े प्लेटफार्म से उनके Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके Products की Affiliate लिंक आप अपने YouTube चैनल के डिस्क्रिप्शन या वीडियो के डिस्क्रिप्शन पर लगाकर लोगो को उस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बोल सकते हैं!
और अगर उसे लिंक के द्वारा लोग उसे Products को खरीदने हैं तो उन लोगों के उसे Products को खरीदने पर आपको उसका अच्छा खासा कमिशन मिलता है और हैरानी की बात तो यह है कि यहां पर आपको एक बड़ी मात्रा में इसका रेवेन्यू मिलता है क्योंकि आपके चैनल पर हजारों लाखों सब्सक्राइबर हो सकते हैं और उन हजारों लाखों सब्सक्राइबर के उसे लिंक को क्लिक करके उसे Products को खरीदने पर आपको एक बहुत बड़ा अमाउंट कमीशन मिलता है जो लाखों में भी होता है! और ये Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye से पैसे कैसे कमाए का एक अच्छा जरिया है !
#2. Instagram पेज के जरिये Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
तो चलिए दोस्तों अब हम बात करते हैं अपने दूसरे Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye के तरीकों की और वह भी Instagram Page से, दोस्तों Instagram Page एक बहुत अच्छा तरीका है Affiliate Marketing से पैसे कमाने की इसके लिए आपको Instagram पर Facebook की तरह ही एक Page बनाना होगा जिस पर आपको रेगुलर पोस्ट डालनी होती है क्योंकि आपने बहुत सारे Instagram Page को देखा होगा!
की जो किसी न किसी Products या किसी न किसी कंपनी या किसी न किसी Service के बारे में वह बताते रहते हैं उस पर रेगुलर पोस्ट करते रहते हैं और बहुत सारे लोग उन Page के द्वारा उन Products Service को कहीं ना कहीं खरीदते भी हैं उनके दिए गए लिंक के द्वारा और यही Affiliate Marketing होता है! तो आप भी अपना Instagram Page बनाकर उस पर किसी कंपनी या Products के बारे में जानकारी देकर उसकी लिंक को शेयर करके आप Instagram Page से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं!
- All
- Premium
- Software
- Digital Products
- Online Course
- Reels Bundle
- E Book
- Hashtag
- Prompt
#3. Whatsapp Group से Affiliate मार्कटिंग करके पैसे कमाए।
तो चलिए बात करते हैं Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye कमाए में WhatsApp के द्वारा Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए! दोस्तों जिस तरीके से फेसबुक Group होता है उसी तरीके से WhatsApp भी होता है और आजकल तो WhatsApp Channel भी आने लगे हैं लेकिन WhatsApp में बहुत सारे लोग एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं और एक दूसरे की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करते हैं या फिर उसमें फोटो इमेज वीडियो को शेयर करते हैं!
ऐसे बहुत सारे WhatsApp Groups को अपने भी ज्वाइन किया होगा लेकिन अगर आपके पास एक बड़ी मात्रा में ऑडियंस (लोग) है, तो आप उस WhatsApp से Affiliate Marketing के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं बस आपको किसी अच्छी कंपनी के Affiliate Programme से जुड़ना होगा और अपने Group में उसके बारे में जानकारी देना होगा और उसकी Link को शेयर करके आप भी Affiliate Marketing करके WhatsApp के द्वारा पैसे कमा सकते हैं!
#4. Blog बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
अब हम बात करते हैं अपने अगले तरीके की Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye मैं वह है ब्लॉग लिखकर Affiliates Marketing करके पैसे कमाए! अगर आपको लिखना पसंद है या फिर आप किसी Products या Services का Review करना आता है या उसको लिखना आता है तो आप उसे पर ब्लॉक लिखकर Affiliates Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं आपने बहुत सारी वेबसाइट पर देखा होगा की बहुत सारे Products के बारे में उनकी जानकारियां लिखी होती है!
जैसे मोबाइल फोन हो गया लैपटॉप हो गया या कोई गैजेट्स होगा जैसे कैमरा, स्मार्ट वॉच और भी इस तरह के बहुत सारे गेजेट्स एंड Products के बारे में जानकारी दी होती है उनके फीचर्स के बारे में उनकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में उनकी Price के बारे में और आपने देखा होगा कि साथ ही उनकी नीचे Amazon या Flipkart की परचेज लिंक भी लगी होती है और यही तरीका होता है ब्लॉक के जरिए Affiliates Marketing करके पैसे कमाने का!
#5. Facebook Page के जरिये Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
अब बात करते हैं दोस्तों Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye में Facebook की कि आप Facebook से पैसे कैसे कमा सकते हैं! Facebook से Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास Facebook Page होना चाहिए जिस पर रेगुलर आपको किसने किसी सब्जेक्ट से रिलेटेड पोस्ट डालते रहना चाहिए चाहे वह कॉमेडी हो चाहे वह एजुकेशन हो या किसी भी तरह की कोई भी निस (Niche) हो आपको अपनी (Niche) से रिलेटेड रेगुलर पोस्ट डालते रहना है!
और जब तक आपके Facebook पेज अकाउंट में 500 से 5000 लोग ना जुड़ जाए तब तक आपको कोई भी लिंक शेयर नहीं करना है! पहले आपको अपने Facebook पेज पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को जोड़ना है उनको वैल्यू देना है उनके प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन देना है ताकि लोग आप पर ट्रस्ट करें और जब भी आप उनको किसी स्पेशल प्रोडक्ट्स या सर्विस की लिंक शेयर करें तो लोग आप पर विश्वास करके कुछ प्रोडक्ट्स और सर्विस को परचेस करें और यह Facebook से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका होता है
#6. Telegram से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए।
दोस्तों अगर बात करें एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए की तो टेलीग्राम भी एक बहुत अच्छा माध्यम बन सकता है या प्लेट मार्केटिंग से पैसे कमाने का जिस तरीके से व्हाट्सएप ग्रुप और बाकी चीजों का उसे करके आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं उसी तरीके से टेलीग्राम चैनल से भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं!
इसमें सिर्फ एक ही काम आपको करना है कि आपको ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को अपने चैनल पर इकट्ठा करना है उनको वैल्यूज देनी है जैसे कि अभी मैं ऊपर और बाकी प्लेटफार्म के लिए कहा था लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व करना है उनको एंटरटेन करना या जो भी आप करते हैं उस काम को आपको रेगुलर करते रहना है ताकि लोग आप पर ट्रस्ट करें और आपकी एफिलिएट लिंग का उसे करके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदें जिससे आपको भी उनके उसे प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने पर कमीशन मिले!
#7. Whatsapp Channel से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए।
अब बात करते हैं अपने सबसे लास्ट Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye के ऑप्शन की जो की है WhatsApp Channel के द्वारा एफिलिएट Marketing करके पैसे कमाना आजकल WhatsApp Channel का उपयोग करके बहुत सारे लोग एफिलिएट Channel के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं अगर आप इसके बारे में अभी तक नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर उसके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके WhatsApp Channel से पैसे कमा सकते हैं!
इसके लिए आपके पास एक WhatsApp Channel होना चाहिए जो कि अभी हाल ही में WhatsApp में एक नया फीचर लॉन्च किया है जो की बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है और इसकी सिक्योरिटी भी बहुत अच्छी है तो आप अपने WhatsApp Channel पर एफिलिएट लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं!
नीचे मैं आपको एफिलिएट प्रोग्राम की कुछ एग्जांपल दे रहा हूं जिनके द्वारा जुड़कर आप एफिलिएट Channel से पैसे कमा सकते हैं !
जैसे:
1.अमेजॉन एसोसिएट्स का एफिलिएट प्रोग्राम (Amazon Associate Programme)
2.इबे पार्टनर्स का एफिलिएट प्रोग्राम (Ebay Partner)
3.स्नैपडील (Snapdeals)
4.क्लिक बैंक (Click Bank)
5 बिग रॉक(Big Rock)
6 होस्टिंगर (Hostinger)
7 गो डैडी (Go Daddy)
etc.
- All Posts
- Business ideas
- courses
- Digital Products
- Earn online
- Education
- Marketing
Share love#Instagram Influencer Bankar Paise Kaise Kamaye? 2024: 7 Easy Steps (In Hindi) आजकल के इस तेजी से बढ़ते Digital…
Share love#Instagram Par Sponsored Posts Se Paise Kaise Kamaye? 2024: 5 Easy Steps (In Hindi) आज के दौर में Social…
Share love 3500+ Reels Bundle Free Download For You Free Reels Bundle के लिए WA Channel Join करे Join Our…
Share love#Logo Banakar Canva Se Paise Kaise Kamaye? 2024: Top 5 Amazing तरीके! Logo Banakar Canva Se Paise Kaise Kamaye:…
Share love#10th & 12th Ke Baad Online Paise Kaise Kamaye? 2024: Top 7 Easy तरीके! क्या आप जानते हैं आज…
Share love#Mobile Se Paise Kamane Ke 12 Income Ideas: 1 Lakh Per Month 2024 (Hindi) आजकल के इस तेजी से…
Share love#Digital Product Se Paise Kaise Kamaye? 2024: Top 5 Amazing तरीके (In Hindi) क्या आप जानते हैं आज Online…
Share love Data Entry Se Paise Kaise Kamaye? 2024 (5 Best तरीके) आजकल की इस तेजी से बढ़ती हुई Technology…
Share love#Content Writing Se Paise Kaise Kamaye? 2024 : 7 Best तरीके! ( Hindi में ) Content Writing Se Paise…